पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के जब भी बेस्ट ऑलराउंडर्स की बात की जाएगी तो उसमें रज्जाक का नाम जरूर शामिल होगा। वहीं अब एक पॉडकास्ट में उन्होंने खिलाड़ी के रूप में अपनी कमाई के बारे में बात की। रज्जाक ने कहा कि उन्होंने इंटरनेशनल लीग के मुकाबले ज्यादा रुपये पाकिस्तान टीम से कमाए। 

Advertisement

अब्दुल रज्जाक नादिर अली के पोडकास्ट में दिखाई दिए जहां उन्होंने खिलाड़ी के रूप में अपनी कमाई के बारे में बात की। नादिर अली ने जब उनसे सवाल किया कि आपने लीग से ज्यादा पैसा कमाया या नेशनल क्रिकेट से? इस पर पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि, "हमने पाकिस्तानी टीमों से ज्यादा कमाई की है, उस वक्त कई वनडे और टेस्ट मैच हुआ करते थे। 1996 में प्रति मैच 10 हजार मिलते थे, 2000 में ढाई लाख रुपये मिलने लगे। भारत में, फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए अमाउंट बहुत बड़ा था। हम एक अच्छे औसत के साथ खेले, हम हर साल 35 वनडे और 10 टेस्ट मैच खेलते थे, हमारी सारी कमाई नेशनल क्रिकेट टीम के कारण थी।"

Advertisement

जब उन्होंने क्रिकेट छोड़ा था उस समय के दौरान मैच फीस के बारे में बात करते हुए, रज्जाक ने कहा, "वनडे के लिए 6.5 लाख रुपये और टेस्ट मैचों के लिए 10 लाख रुपये मिलने लगे थे और अब यह बड़े पैमाने पर बढ़ गई है।" उन्होंने आगे कहा कि उस समय उनके पास अच्छे स्पांसर्स और एड्स हुआ करते थे।इस पॉडकास्ट में उन्होंने यह भी बताया कि 2001 से पहले कोई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं था। 

रज्जाक के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 265 मैच में रिप्रेजेंट किया है और 29.71 की औसत से 5080 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 23 अर्धशतक देखने को मिले है। उनका हाईएस्ट स्कोर 112 रहा है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 31.84 की औसत और 4.7 के इकॉनमी रेट की मदद से 269 विकेट लिए है। उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 35 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। 

Also Read: Live Scorecard

Advertisement

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने 46 टेस्ट मैच खेले है और 28.2 की औसत से 1946 रन बनाये है। इस दौरान वो 3 शतक और 7 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 36.94 की औसत से 100 विकेट चटकाए है। इसके अलावा अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 116.62 के स्ट्राइक रेट की मदद से 393 विकेट लिए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 6.99 के इकॉनमी रेट की मदद से 20 विकेट अपने खाते में जोड़े है। 

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार