'56-57 खिलाड़ी खिला दिए, ICC इवेंट कोई नहीं जीता', पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कसा तंज
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने टीम इंडिया के बारे में बातचीत करते हुए एक दिलचस्प बयान दिया। राशिद लतीफ का मानना है कि टीम इंडिया ने पिछले साल से लेकर अब तक तमाम खिलाड़ियों को मौका दिया और लगभग हर सीरीज और हर मैच में अपनी टीम बदली लेकिन, बावजूद इसके उन्होंने कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता।
एंकर ने राशिद लतीफ से पूछा कि क्या भारतीय टीम में लगातार बदलाव के दौरान टीम इंडिया को दीपक हुड्डा को ज्यादा मौका देना चाहिए था? इस सवाल का जवाब देते हुए राशिद लतीफ ने कहा, 'वे अपने मेन खिलाड़ियों को हर जगह रखते हैं। वे अपने खिलाड़ियों को बार-बार बदलते रहते हैं। 56-57 खिलाड़ी खिला दिए उन्होंने पूरे साल में लेकिन, इवेंट कोई भी बड़ा नहीं जीता। ये एक इशू है।'
राशिद लतीफ ने आगे कहा, 'ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की योजना काफी बेहतर है। फिर आता है पाकिस्तान जो अच्छी योजना बनाता है।' राशिद लतीफ की बात पर अगर गौर करेंगे तो पाएंगे हो ना हो उनकी बात में दम जरूर नजर आता है। भारत ने आखिरी बार 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में आईसीसी टूर्नामेंट जीता था। धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराया था।
2013 से लेकर अब तक भारत ने 8 आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉक-आउट चरणों में प्रवेश किया जिसमें तीन फाइनल भी शामिल हैं। लेकिन, खिताब जीतने में असफल रही। भारतीय टीम 6 अक्टूबर को टी 20 विश्व कप में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
यह भी पढ़ें: इस बार पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप जीतने जा रहा है: रमीज राजा
वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को तब तगड़ा झटका लगा जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए। जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमें की घोषणा अगले कुछ दिनों में की जाएगी। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के स्कवॉड में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करने के प्रबल दावेदार हैं।