मोहम्मद आमिर के संन्यास लेने पर छलका इंजमाम का दर्द, कहा-'ऐसी घटनाओं से होगी पाक क्रिकेट की छवि खराब'

Updated: Fri, Dec 25 2020 16:00 IST
cricket images for Inzamam-ul-Haq talks about Mohammad Amir retirement (Inzamam-ul-Haq)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कुछ दिनों पहले संन्यास लेने का फैसला करते हुए क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी थी। 28 साल के इस गेंदबाज के संन्यास लेने पर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने रिएक्ट किया है। इंजमाम का मानना है कि मोहम्मद आमिर के इस तरह क्रिकेट छोड़ने के चलते देश के क्रिकेट पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।   

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार इंजमाम ने कहा कि, 'यह इस बारे में नहीं है कि आमिर के फैसले का हमारे गेंदबाजी पर क्या असर पड़ेगा। जीवन आगे बढ़ता रहता है। लेकिन जो बात मुझे ज्यादा परेशान करती है, वह है कि ऐसी घटनाओं का नकारात्मक प्रभाव हमारे क्रिकेट और उसकी छवि पर पड़ता है। इस तरह की स्थितियां न हों तो ही बेहतर हैं।'

इंजमाम ने आगे कहा, 'यदि वह टीम मैनेजमेंट में एक या दो व्यक्तियों से नाखुश है, तो उसे पहले मुख्य कोच, मिस्बाह-उल-हक के साथ खुलकर बात करनी चाहिए थी। इसके अलावा वह वकार (यूनिस गेंदबाजी कोच) के साथ मुद्दों पर बात कर सकते थे और अगर उनकी शिकायतों को तब भी नहीं सुना जाता है तो उन्हें इस मार्ग को अपनाना चाहिए था।'

मोहम्मद आमिर का बयान: मोहम्मद आमिर ने कहा था कि, ' ईमानदारी से कहूं, मुझे नहीं लगता कि मैं इस मैनेजमेंट के अंतर्गत क्रिकेट खेल पाउंगा। मैं अभी के लिए क्रिकेट छोड़ रहा हूं, मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है और मैं अब इसे हैंडल नहीं कर सकता। मुझे बार-बार कहा जाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुझमें बहुत निवेश किया है। मैं शाहिद अफरीदी को धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने बैन से लौटने के बाद मुझे मौके दिए।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें