महिला क्रिकेटर के साथ हुआ 5 लाख का धोखा, मोहम्मद आमिर बोले मैं करूंगा मदद

Updated: Sun, Oct 17 2021 16:43 IST
Cricket Image for Former Pakistan Cricketer Mohammad Amir Vows To Support Nida Dar (Mohammad Amir vows to support Nida Dar (Image Source: Google))

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने कथित तौर पर 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी के बाद पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर निदा डार के परिवार का समर्थन करने की इच्छा जताई है। पाकिस्तानी पत्रकार शोएब जट्ट ने ट्वीट कर बताया कि निदा डार को सम्मानित करने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया था।

इस समारोह में उन्हें 5 लाख रुपये का प्रतिनिधि चेक भेंट किया गया। हालांकि, आयोजक खिलाड़ी को राशि सौंपे बिना ही कार्यक्रम स्थल से चले गए और महिला क्रिकेटर को 5 लाख रुपये नहीं दिए। शोएब जट्ट ने यह भी कहा कि निदा डार के पिता एक बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हैं और एक दुर्घटना के बाद उनके भाई भी अस्पताल में भर्ती हैं।

शोएब जट्ट के ट्वीट के जवाब में, मोहम्मद आमिर ने कहा कि वह निदा डार के परिवार की मदद करना चाहते हैं। मोहम्मद आमिर ने ट्वीट कर लिखा, 'आप मुझे उसकी डिटेल भेज सकते हैं। मैं उसके परिवार की मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा।' बता दें कि निदा डार ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ T20I में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने देश के लिए 108 T20I और 82 ODI खेले हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

शोएब जट्ट ने ट्वीट कर लिखा था, 'निदा की आवाज बनें। क्रिकेटर "निदा डार" को सम्मान देने के लिए समारोह बुलाया जाता है। संक्रामक रोग के चलते निदा के पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि हादसे के कारण उनका भाई बिस्तर पर है।लेकिन उन्हें 5 लाख अभी तक नहीं मिले।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें