'अगर स्पिनर पिच को लेकर शिकायत करता है, तो छोड़ देना चाहिए क्रिकेट'

Updated: Sun, Mar 20 2022 14:16 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुके हैं और अब पूरी दुनिया की निगाहें लाहौर टेस्ट पर आकर रुक गई हैं। रावलपिंडी और कराची टेस्ट की पिच पर बिल्कुल नीरस क्रिकेट देखने को मिला और यही कारण था कि कई पूर्व क्रिकेटर्स ने फ्लैट पिच को लेकर सवाल भी उठाए। अब इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल का भी एक बयान सामने आ गया है।

अजमल ने कहा है कि अगर सपाट पिचों को लेकर स्पिनर शिकायत करते हैं तो उन्हें क्रिकेट छोड़ देना चाहिए। अजमल ने स्पिनर्स पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि उन्हें शिकायत करने की बजाय परिस्थितियों के अनुकूल होना सीखना चाहिए। 

क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए अजमल ने कहा, 'विकेट लेने के लिए आपको टेम्परामेंट की जरूरत होती है। आपको बल्लेबाजों के साथ माइंड गेम खेलने के लिए 8-10 ओवर की अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और तब आप अपनी योजना पर अमल कर पाएंगे। अगर आप 'सपाट पिचों' के बारे में शिकायत करना चाहते हैं तो आपको क्रिकेट छोड़ देना चाहिए। अगर स्पिनर पिच को देखकर गेंदबाज़ी कर रहा है, तो फिर स्पिनर होने का क्या मतलब है स्पिनरों को सभी परिस्थितियों में प्रदर्शन करना सीखना होगा।'

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "यह धारणा कि पाकिस्तान के पास हमेशा स्पिन विकेट होते हैं, ऐसा कभी नहीं था। यहां तक ​​​​कि जब हम संयुक्त अरब अमीरात (य़ूएई) में खेल रहे थे, तब भी हमें गेंद को स्पिन करना था और यह सिर्फ जादुई रूप से नहीं हुआ।"

आपको बता दें कि रावलपिंडी और कराची में पहले दो टेस्ट ड्रॉ रहे। हालांकि लाहौर की डेक स्पिनरों की मदद कर सकती है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर ऐसा होता है तो बल्लेबाज इसके अनुकूल कैसे होते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें