VIDEO : 'बदतमीज़ी तो बदतमीज़ी है, रऊफ पर कम से कम 4-5 मैच का बैन लगाओ'
पाकिस्तान सुपर लीग के सातवें सीज़न में एक के बाद एक विवाद देखने को मिल रहे हैं। सोमवार यानि 21 फरवरी को लाहौर कलंदर्स और पेशावर ज़ाल्मी के बीच हुए मुकाबले में हारिस रऊफ ने जो किया वो पूरी दुनिया ने देखा और उसके बाद उनकी जमकर आलोचना भी हुई।
हारिस रउफ ने इस मैच में अपने ही साथी कामरान गुलाम को सिर्फ कैच छोड़ने के लिए थप्पड़ मार दिया जिसके बाद दिग्गजों ने उनको जमकर फटकार लगाई। अब इस कड़ी में पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने हारिस रऊफ पर 4 से 5 मैच के बैन की मांग की है।
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कनेरिया ने कहा, 'पीएसएल 7 में हारिस रऊफ साहब सुपरस्टार बन चुके हैं, हां ठीक है परफॉर्मर हैं लेकिन बदतमीजी, बदतमीज़ी है। कैच छोड़ दिया कामरान गुलाम ने लेकिन उन्हें मेरा सलाम है कि उन्होंने कुछ रिएक्ट नहीं किया। कैच छूटते रहते हैं लेकिन आप हाथ कैसे उठा सकते हैं। इसके ऊपर पीसीबी को अपना रोल अदा करना पड़ेगा।'
आगे बोलते हुए कनेरिया ने कहा, 'पूरी दुनिया मैच देख रही है और आप ऐसी हरकत कर दोगे, तो एक बहुत ही गंदा इमेज जाता है। मुझे लगता है कि पीसीबी को इस पर सीरियस एक्शन लेना चाहिए। मुझे लगता है कि कम से कम हारिस रऊफ पर 4 से 5 मैचों का बैन लगना चाहिए।'
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज