शोएब अख्तर ने 'कटरीना कैफ' को बताया अपनी बहन

Updated: Tue, Jul 13 2021 13:20 IST
Shoaib Akhtar on Katrina Kaif

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच इंस्टाग्राम पर जाने माने वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़े एक सवाल का जवाब दिया है। 

शोएब अख्तर  से पूछा गया कि आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस कौन है? इस सवाल का जवाब देते हुए शोएब अख्तर ने कहा, 'मेरी बहन कटरीना कैफ।' वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में शोएब अख्तर ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का नाम लिया है। शोएब अख्तर से पूछा गया कि आपकी बायोपिक फिल्म में आपका रोल किन्हें निभाना चाहिए? 

इस सवाल का जवाब देते हुए शोएब ने कहा, 'बहुत आसान जवाब है, सलमान खान।' वहीं इस शो के दौरान शोएब अख्तर से पूछे गए अन्य सवाल- मौजूदा समय में सबसे ज्यादा अंडररेटेड खिलाड़ी कौन है? जवाब- जॉनी बेयरस्टो, मौजूदा समय के 3 बल्लेबाज जिन्हें आप आउट करना चाहेंगे? विराट कोहली, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी में से बेहतर कप्तान? जवाब- सौरव गांगुली।

जवाब- बेन स्टोक्स, विराट कोहली और बाबर आजम। पाकिस्तान का सबसे होनहार बल्लेबाज कौन है? जवाब- बाबर आजम। कोलकाता में सचिन का विकेट या सबसे तेज गेंद में से किसे चुनेंगे? जवाब- सचिन का विकेट। क्या आपकी सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड कोई तोड़ पाएगा? जवाब- ईमानदारी से कहूं, तो नहीं। IPL और PSL में से बेहतर कौन सी लीग? जवाब- देश से प्यार के लिए PSL, पैसों के लिहाज से IPL

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें