'प्लीज़ उसका नाम बताओ साहा! मैं वादा करता हूं इस जर्नलिस्ट का बॉयकॉट किया जाएगा'

Updated: Sun, Feb 20 2022 22:29 IST
Image Source: Google

रिद्धिमान साहा पिछले काफी दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं लेकिन अब एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने क्रिकेट जगत की हलचल को काफी तेज़ कर दिया है। दरअसल, साहा ने 19 फरवरी 2022 को एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें एक पत्रकार ने उन्हें इंटरव्यू देने के लिए धमकी तक दे दी।

साहा ने जैसे ही इस चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया उन्हें वीरेंद्र सहवाग, प्रज्ञान ओझा और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का साथ भी मिलना शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर भी साहा को फैंस का भरपूर साथ मिल रहा है। ओझा ने तो साहा से इस पत्रकार का नाम बताने तक की मांग की है।

प्रज्ञान ओझा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्लीज़ उसका नाम बताओ रिद्धि! मैं आपसे खिलाड़ियों के प्रतिनिधि के रूप में वादा करता हूं, कि हमारा क्रिकेट समुदाय इस तथाकथित पत्रकार का बहिष्कार करेगा !!

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें