शेन वॉर्न के सबसे मतलबी क्रिकेटर वाले बयान पर स्टीव वॉ ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये करारा जवाब

Updated: Thu, May 21 2020 09:38 IST
IANS

सिडनी, 21 मई | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव व़ॉ ने कहा है कि उनके पूर्व साथी शेन वॉर्न ने उन पर जो टिप्पणी की है वह उनकी छवि को दर्शाती है। वॉर्न और वॉ के रिश्ते में तब से खटाई आ गई थी जब व़ॉ ने वॉर्न को 1999 में वेस्टइंडीज के दौरे के लिए नहीं चुना था। 

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने वॉ के हवाले से लिखा है, "लोग कह रहे हैं कि यह झगड़ा है, लेकिन मेरे लिए दो लोगों के बीच लड़ाई, मैं कभी इसे लेकर नहीं आया इसलिए यह सिर्फ एक इंसान के लिए है।"

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले वॉ ने कहा, "उनके बयान उनकी सोच के बारे में बताते हैं। इनका मुझसे कोई लेना देना नहीं है। मुझे यही कहना है।"

वॉर्न ने हाल ही में वॉ को सबसे ज्यादा मतलबी क्रिकेटर बताया था। वॉ ने पूर्व लेग स्पिनर के इसी बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें