वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, CWI बोर्ड के सदस्य के रूप में हुई नियुक्ति

Updated: Wed, Jun 23 2021 19:49 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य बनाए गए हैं। 14 वर्षो से भी अधिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव रखने वाले सैमी के नेतृत्व में विंडीज ने 2012 और 2016 टी20 विश्व कप का खिताब जीता था।

सैमी को क्विन एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश अंपायर का अवॉर्ड भी मिला है। वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की टीम पेशावर जाल्मी के मुख्य कोच हैं और कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीम सेंट लुसिया जोउक्स के क्रिकेट सलाहकार हैं।

सीडब्ल्यूआई ने बयान जारी कर कहा, "सीडब्ल्यूआई के बोर्ड ऑफ डायेरक्टर में सैमी की नियुक्ति दो मूलभूत सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए की गई है जिन्होंने पिछले दो वर्षों से सीडब्ल्यूआई की सुधार रणनीति को निर्देशित किया है। सैमी की नियुक्ति एक नए और अधिक युवा ²ष्टिकोण को जोड़ेगी।"

सैमी ने कहा, "सीडब्ल्यूआई डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त होना मेरे लिए एक अन्य बेहतरीन अवसर है। मैं इसके लिए उत्साहित हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें