दिनेश रामदीन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, 3 साल पहले खेला था आखिरी मैच

Updated: Tue, Jul 19 2022 08:14 IST
दिनेश रामदीन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, 3 साल पहले खेला था आखिरी मैच (Image Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन (Denesh Ramdin) ने सोमवार (18 जुलाई) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। रामदीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2019 में भारत के खिलाफ खेला था। वहीं वनडे और टेस्ट में आखिरी मैच 2016 में खेला था। 

रामदीन ने लिखा, “ यह बहुत खुशी की बात है कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। पिछले 14 साल मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसे रहे। मैंने त्रिनिदाद एंड टोबैगो और वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलकर अपने बचपन के सपनों को पूरा किया।”

रामदीन 2012 और 2016 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे थे। 2005 में डेब्यू करने वाले रामदीन ने वेस्टइंडीज के लिए 74 टेस्ट, 139 वनडे और 71 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें क्रमश: 2898 रन, 2200 रन और 636 रन बनाए।

रामदीन फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे। हालांकि वह कैरेबियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए फिलहाल किसी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। 2013 से 2021 तक वह गयान अमेजन वॉरियर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स औऱ ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें