महान दिग्गज तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की ऐसा कहकर लगाई क्लास

Updated: Thu, Aug 17 2017 19:49 IST

 

पोर्ट ऑफ स्पेन, 17 अगस्त| वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने वर्तमान में राष्ट्रीय टीम में शामिल गेंदबाजों की फिटनेस पर सवाल खड़े किए हैं। उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज की इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है। 

एक समारोह में शामिल रॉबर्ट्स ने इस बात का खुलासा किया और इस समारोह में शामिल विवियन रिचर्ड्स, कर्टली एम्ब्रोस और रिची रिचर्डसन ने रॉबर्ट्स के कथन पर सहमति जताई। उनका भी मानना था कि वेस्टइंडीज की टीम में कुछ कमियां हैं।  वेसबाइट 'क्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, रॉबर्ट्स ने कहा, "सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की इस समय पर क्या मजबूती है, क्योंकि अभी हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में यह सारी चीजें गेंदबाजों की फिटनेस पर निर्भर करती हैं।"

PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें

रॉबर्ट्स ने कहा कि टीम के गेंदबाजों को देखकर ऐसा लग रहा है कि उनमें से कुछ पर आसानी से नियंत्रण हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "मैं आशा करता हूं कि वे पूरी तरह से फिट हों और पांच दिनों तक अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हों। अगर वे ऐसा कर पाए, तो उनके पास अवसर होगा। हालांकि, अगर आप देखें, तो यह थोड़ा मुश्किल है। टीम के चार में से एक गेंदबाज के साथ कोई न कोई परेशानी है और पूरी टीम उस रूप में सशक्त नहीं है, जिस रूप में उसे होना चाहिए।" 

PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें