शिखर धवन ने फील्डिंग में मचाया धमाल, ऐसा करने वाले भारत के 7वें क्रिकेटर बने

Updated: Fri, Sep 21 2018 21:04 IST
Google Search

21 सितंबर,(CRICKETNMORE)। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप-2018 के सुपर-4 के मैच में बांग्लादेश को 49.1 ओवरों में 173 रनों पर ढेर कर दिया।

इस मुकाबले में शिखर धवन ने फील्डिंग में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। धवन ने नजमुल हुसैन,शाकिब अल हसन, मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान का कैच लपका। इसके साथ ही वह भारत के लिए एक वनडे मैच में 4 कैच लेने वाले सातवें खिलाडी बन गए हैं। 

उनसे पहले सुनील गावस्कर (1985), मोहम्मद अजहरूद्दीन (1997), सचिन तेंदुलकर (1998), राहुल द्रविड़ (1999), मोहम्मद कैफ (2003) और वीवीएस लक्ष्मण (2004) ही भारत के लिए यह कारनामा कर पाए हैं। 

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें