BCCI ने 4 महिला क्रिकटरों को The Hundred में खेलने की दी अनुमति, हरनमप्रीत कौर और स्मृती मंधाना के अलावा ये खिलाड़ी भी शामिल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारत की 4 महिला क्रिकेटरों को 'द हंड्रेड' में खेलने की अनुमति दे दी है।
बीसीसीआई की तरफ से ही अब इन क्रिकेटरों को नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट(एनओसी) मिला है जिसके कारण ये 4 महिला 21 जुलाई को शुरू हो रहे इस 8 टीमों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
खबरों की मानें तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को फरमान भेज दिया है। इन क्रिकेटरों में हरमनप्रीत कौर, स्मृती मंधाना, दीप्ती शर्मा एक और खिलाड़ी का नाम शामिल है। हालांकि चौथे खिलाड़ी के नाम का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा," हरमनप्रीत, मंधाना, दीप्ती और एक और खिलाड़ी को बीसीसीआई ने एनओसी देकर अनुमति दी है।"
जिन खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है वो 27 मई को इंग्लैंड में पहुंच जाएंगे ताकि वो ब्रिटिश सरकार की तरफ से संचालित जरूरी कोरोना नियमों का पालन करेंगे।
पिछले साल भी द हंड्रेड कोविड के कारण स्थगित हो गया था लेकिन अब इस साल वो ओवल इनविंसिबल्स और मैनचेस्टर ओरिजनल्स के बीच मैच के साथ होगा।