मैच फिक्सिंग में फंसे साउथ अफ्रीका के चार क्रिकेटरों पर लगा बैन
8 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मैच फिक्सिंग में कथित संलिप्तता के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने चार क्रिकेटरों जीन साइम्स, पमेलेला मतशिवे, एथी मबालती और थामी सोलेकिले पर बड़ा बैन लगा दिया है। ये भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोहली ने भी कटाई नाक
क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा जारी प्रैस रीलीज के अनुसार साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम के विकेटकीपर रह चुके थामी सोलेकिले पर 12 साल का बैन लगाया गया है। उनपर साल 2015 में साउथ अफ्रीका की टी-20 रैम स्लैम में एक मैच फिक्स करने का आरोप था।सोलेकिले पर साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड को मामले की पूरा जानकारी ना देनें और सबूत नष्ट कर के जांच दिक्क्तें पैदा करने का आरोप है। ये भी पढ़ें: सिर्फ 8 मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी बना वेस्टइंडीज का नया कप्तान
सोलेकिले ने साल 2004 में भारत के खिलाफ नागपुर में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं।
इसके अलावा रैम स्लैम की टीम टाइटन्स के खिलाड़ी भालाथी और लायंस के लिए खेलने वाले मत्शिक्वे पर 10 साल के लिए बैन लगाया गया है। दोनों पर मैच फिक्सिंग के लिए पेमेंट लेने और अधूरी जानकारी देने का आरोप है। CPL मैच के दौरान क्रिस गेल का यह साथी खिलाड़ी बड़े हादसे का हुआ शिकार
वहीं लांयस के ही ऑलराउंडर जीन साइम्स पर 7 साल का बैन लगा है। साइम्स खिलाड़ियों के लिए बने नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं ।
सभी दोषी खिलाड़ियों ने बोर्ड द्वारा लगाए गए बैन को स्वीकर कर लिया है और यह 1 अगस्त 2016 से लागू है। ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की वाइफ नताशा जैन की लव स्टोरी जानकर आप हैरान हो जाएगें
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीईओ हारुन लोगार्ट ने अपने बयान में कहा है कि इस बात कोई सबूत नहीं है कि इन खिलाड़ियों ने सच में कोई मैच फिक्स किया है। मगर पैसे के लेन-देन और फिक्सिंग की हामी करने के कारण इन खिलाड़ियों को सजा मिली है। इससे अन्य खिलाड़ियो को एक सख्त संदेश मिलेगा।