साउथ अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से हुए बाहर

Updated: Thu, Oct 06 2022 16:38 IST
साउथ अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से हुए बाहर (Image Source: Twitter)

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस (Dwaine Pretorius) अंगूठे की चोट के कारण भार के खिलाफ वनडे सीरीज औऱ टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से बाहर हो गए हैं। भारत के खिलाफ मंगलवार (4 अक्टूबर) को इंदौर में खेले गए तीसरे टी-20 मैच के दौरान प्रीटोरियस चोटिल हुए थे। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार जीत हासिल की थी। इस मैच में प्रीटोरियस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे। 

प्रीटोरियस की जगह मार्को यान्सेन को वनडे टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी-20 वर्ल्ड कप में उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान जल्द ही करेगी। बता दें कि एंडिले फेहलुकवेओ और ब्योर्न फोर्टुइन के साथ यान्सेन वर्ल्ड कप के रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। ऐसे में यान्सेन उनकी जगह लेने का प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। 

प्रीटोरियस साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी हैं, जो चोट के कारण बाहर हुए हैं। इससे पहले रास्सी वैन डर डुसैन उंगली टूटने के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। 

2016 में डेब्यू करने वाले प्रीटोरियस ने साउथ अफ्रीका के लिए 27 वनडे औऱ 30 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। दोनों ही फॉर्मेंट में उनके नाम 35-35 विकेट दर्ज हैं। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

साउथ अफ्रीका टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पहले राउंड में ग्रुप बी में टॉप रहने वाली टीम के खिलाफ अक्टूबर को होबार्ट खेलेगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें