जसप्रीत बुमराह पर दिए बयान पर मुंबई इंडियंस ने रज्जाक की चुटकी ली

Updated: Fri, Dec 06 2019 20:14 IST
twitter

6 दिसंबर। पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक का जसप्रीत बुमराह को बच्चा गेंदबाज बोलना सोशल मीडिया पर महंगा पड़ गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को रज्जाक के बयान पर उनको घेरा और उसी का सहारा लेकर बुमराह की तारीफ की। फ्रेंचाइजी ने ट्वीट किया, "बच्चा गेंदबाज से लेकर विश्व के बल्लेबाजों को छकाने वाला।"

बुमराह इस समय वनडे में नंबर-1 गेंदबाज हैं। इस समय वे पीठ की चोट से पीड़ित हैं।

रज्जाक ने क्रिकेट पाकिस्तान के दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने अपने समय में विश्व स्तर के गेंदबाजों को खेला है, बुमराह जैसे गेंदबाज के सामने मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं होती बल्कि दबाव तो उन पर होता।"

उन्होंने कहा, "मैं ग्लैन मैक्ग्रा और वसीम अकरम के खिलाफ खेला हूं, इसलिए बुमराह मेरे सामने बच्चे होते और मैं उन पर आसानी से काबू पा आक्रमण करता।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें