IPL 10: गुजरात लायंस को बड़ा झटका, ब्रावो के बाद ये खिलाड़ी बीच आईपीएल में छोड़ेगा टीम

Updated: Tue, Apr 25 2017 15:26 IST

25 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय बीच आईपीएल में ही गुजरात लायंस का साथ छोड़कर वापस अपने देश लौट सकते हैं। पहली बार आईपीएल में खेल रहे 26 वर्षीय रॉय गुजरात की टीम में लगातार मौके न मिलने से निराश हैं और वापस लौटकर अगले महीने से सर्रे के लिए वन डे फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं। जिससे वह जून में इंग्लैंड की मेजबानी में ही होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकते। 

द डेली मिरर से बातचीत में जेसन रॉय ने कहा कि " मैंने इस बारे में इंग्लैंड क्रिकेट के डायरेक्टर एंड्रयू स्ट्रॉस से बातचीत की है कि क्या मैं आईपीएल से वापस आकर रॉयल लंदन कप में सर्रे के लिए खेलूं। मेरे हिसाब से ये अच्छा आइडिया है कि अगर मुझे यहां इंडिया में अधिक खेलने मौका नहीं मिल रहा तो मैं अपना ध्या 50 ओवर के क्रिकेट पर पर लगाऊं। यह सच में समय की बर्बादी है।“

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

“मुझे आयरलैंड की सीरीज के लिए वापस लौटना है औऱ उसके बाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले सर्रे के लिए तीन मुकाबले खेल सकता हूं।तो यह मेरे लिए अच्छी तैयारी होगी। मुझे लगता है कि मैं अच्छे फॉर्म में हू, लेकिन टीम में सिलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है। मैं इस समय का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाकर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने आप को पूरा तैयार करना चाहता हूं। मैं कड़ी मेहनत कर रहां हूं और इससे मिल रही सकारत्मकता के साथ इग्लिश सीजन के लिए तैयार होना चाहता हूं।“

गौरतलब है कि मई में आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को दो वन डे मैच खेलने हैं। इन मुकाबलों के लिए जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स और कप्तान इयान मॉर्गन को वापस अपने देश लौटना होगा। हालांकि ईसीबी ने इन तीनों को ये फैसला लेने के लिए कहा है कि वह आईपीएल बीच में छोड़कर ये सीरीज खेलने वापस आना चाहते हैं या नहीं। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

रॉय ने अब तक इस आईपीएल में गुजरात लायंस के लिए सिर्फ तीन मैच खेले हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने डैब्यू मैच उन्होंने अपने स्वाभाविक खेल के विपरीत 12 गेंदों में 14 रन बनाए थे। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 21 गेंदों में 31 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 14 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें दोबारा प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें