आईसीसी 2017 के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी को खत्म कर सकता है
मुम्बई, 23 जून । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2017 संस्करण के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी को खत्म कर सकता है। इसके स्थान पर 2019 से एक एकदिवसीय लीग की शुरुआत हो सकती है। चैम्पियंस ट्रॉफी को 2013 संस्करण के बाद ही खत्म किया जाना था लेकिन इंग्लैंड में इसकी जबरदस्त सफलता ने आईसीसी को इसे बनाए रखने पर मजबूर कर दिया।
चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के स्थान पर किया जाएगा। अब जबकि दुनिया भर के 13 देशों में अलग-अलग लीग शुरू हो गए हैं, लिहाजा चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी को समय निकालना मुश्किल हो रहा है।
चैम्पियंस ट्रॉफी हालांकि हमेशा से एक सफल आयोजन रहा है। इसके तहत 18 दिनों में कुल 15 मैच खेले जाते हैं।
एजेंसी