कमाल का खेल दिखाकर सभी का चहेता बने राहुल त्रिपाठी, आईपीएल 2017 में छाए
कोलकाता, 4 मई | राहुल त्रिपाठी ने अकेले दम पर राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दिला कर न सिर्फ सभी की तारीफें बटोरीं बल्कि अपनी टीम के प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को भी प्रबल किया है। 26 वर्षीय राहुल ने ईडन गरडस स्टेडियम में खेले गए मैच में 52 गेंदों में 93 रनों की पारी खेल टीम की चार विकेट से जीत दिलाई।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
पुणे की टीम में स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, अंजिक्य रहाणे, मनोज तिवारी और महेंद्र सिंह धौनी जैसे बल्लेबाज हैं लेकिन यह सभी कोलकाता के खिलाफ बल्ले से नाकाम रहे। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में मनोज ने कहा, "राहुल ने शानदार पारी खेली। वह सत्र की शुरुआत से ही अच्छी लय में हैं।" उन्होंने कहा, "मैं रणजी ट्रॉफी से उनको देख रहा हूं। पिछले साल उन्होंने बंगाल के खिलाफ शतक मारा था। मुझे वो मैच याद है। उस समय मैं जानता था कि अगर यह लड़का मेहनत करेगा तो जरूर आगे आएगा।" LIVE SCORE IPL 2017
मनोज बंगाल की टीम के कप्तान भी हैं। उन्होंने कहा, "इस साल उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में बंगाल के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी। पूरे साल से वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बीते मैचों में वह 30-40 रन बना रहे थे। मैं और टीम दोनों इस बात से खुश हैं कि उन्होंने उस शुरुआत को बड़ी पारी में बदला।" राहुल ने अपनी पारी में नाथन कोल्टर नाइल, उमेश यादव, कुलदीप यादव सभी पर अच्छे शॉट लगाए।