गौतम गंभीर के समर्थन में उतरा ये दिग्गज क्रिकेटर,कहा वह किसी महिला के लिए अपशब्द नहीं बोल सकते

Updated: Fri, May 10 2019 14:16 IST
© IANS

नई दिल्ली, 10 मई (CRICKETNMORE)| भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उनके पूर्व क्रिकेटर साथी और पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर कभी किसी महिला के खिलाफ अश्लील बातें नहीं कर सकते।

गंभीर पर आरोप है कि उन्होंने पूर्वी दिल्ली से ही आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी के सम्बोधित करके लिखे गए अश्लील बातों वाले पर्चे बंटवाए हैं।

हरभजन ने अपने साथी टेस्ट क्रिकेटर का ट्विटर के माध्यम से बचाव किया और कहा कि गंभीर कभी ऐसा कर ही नहीं सकते।

हरभजन ने कहा, "गंभीर से जुड़े मद्दों को लेकर मैं भौंचक हूं। मैं जानता हूं कि वह कभी भी किसी महिला के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग नहीं कर सकता। वह जीते या हारे, यह अलग बात है लेकिन वह कभी इस तरह का इंसान नहीं रहा है।"

आतिशी ने अरोप लगाए हैं कि गंभीर ने उनकी मर्यादा पर सवाल उठाने वाले पर्चे उनके संसदीय क्षेत्र मे बंटवाए हैं।

गंभीर ने इन आरोपों को खारिज किया है और आतिशी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नाम मानहानि का नोटिस भी भिजवाया है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें