गंभीर ने जीत का श्रेय नारायण, रसेल और डोएसे को दिया
हैदराबाद, 18 सितम्बर (हि.स.) । कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने चैंपियन्स लीग टी20 में चेन्नई सुपरकिंग्स पर मिली जीत का श्रेय सुनील नारायण, आंद्रे रसेल और रेयान टेन डोएसे को दिया। गंभीर ने केकेआर की लगातार दसवीं जीत के बाद कहा, लक्ष्य का पीछा करते हुए हम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाये लेकिन हमें पता था कि यह केवल दो ओवर का मामला है।
उन्होंने कहा, हमारी बल्लेबाजी में गहरायी है और हमारे पास आक्रामक बल्लेबाज हैं। हमने शुरू में आक्रामक बल्लेबाजी की कोशिश की लेकिन हम इसमें सफल नहीं रहे। जिस तरह से रसेल ने बल्लेबाजी की, जिस तरह से रेयान ने बल्लेबाजी की, वह अविश्वसनीय है।
गौरतलब है कि आईपीएल चैंपियन केकेआर ने 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चोटी के चार विकेट 21 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद रसेल और टेन डोएसे ने अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलायी। इससे पहले सुनील नारायण ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और चार ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया।
गंभीर ने कहा, मैं सुनील नारायण का जिक्र जरूर करना चाहूंगा। वह विशिष्ट खिलाड़ी है। उसने चार ओवर में 20 रन देकर मैच हमारे नियंत्रण में रखा। पहले 15 ओवर के बाद हमें लग रहा था कि हम उन्हें इससे भी कम स्कोर पर रोकने में सफल रहेंगे।
उन्होंने कहा, हम अभी तक यह टूर्नामेंट नहीं जीत पाये हैं लेकिन हमारे खिलाड़ी मैदान पर जाकर मैच का पासा पलटने के लिये काफी प्रेरित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप