सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को दी बधाई
28 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पाकिस्तान विश्व विजेता कप्तान इमरान खान को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद बधाई दी। 65 वर्षीय इमरान ने राजनीति में दो दशकों से अधिक समय तक संघर्ष किया और आखिकार 25 जुलाई 2018 को उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए।
उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अपने शुरआती दिनों में कुछ खास नहीं कर पायी और तब उन्हें कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा था। लेकिन प्रधान मंत्री पद के हालिया चुनावों में उनकी पार्टी पाकिस्तान की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर के आयी और नेशनल असेंबली में उनकी पार्टी 272 सीटों में से 115 सीटें अपने नाम की। इमरान खान ने प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने देशवासियों को संबोधित किया जिसमें उन्होंने पड़ोसी देश भारत के साथ संबंधों को सुधारने पर जोर दिया।
गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के वार्षिक पुरस्कार समारोह अवसर पर इमरान खान को बधाई देते हुए कहा की ''वह लंबे तक चले संघर्ष के बाद आखिरकार आज पाकिस्तान के प्रधान मंत्री बनने के लिए तैयार हैं।''
बता दें कि इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने 1992 विश्व कप जीता था।