9 फऱवरी, स्विट्जरलैंड (CRICKETNMORE)। स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में 8 फरवरी को आइस क्रिकेट चैलेंज में सहवाग इलेवन की टीम को शाहिद अफरीदी रॉयल्स इलेवन से हार झेलनी पड़ी।
हालांकि सहवाग की टीम को हार झेलने पड़ी लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने कमाल की पारी खेली। वीरेंद्र सहवाग ने केवल 31 गेंदों पर 62 रन की धमाकेदार पारी खेली।
आपको बता दें कि सहवाग ने बर्फ के मैदान पर भी पहला गेंद फेस कर चौका जड़ने का कमाल सहवाग ने किया। सहवाग ने 62 रन की पारी में 4 चौके और 5 शानदार छक्के जमाए थे।
इस धमाकेदार पारी को खेलने के बाद सहवाग ने ट्विट किया जो फैन्स के बीच चर्चा का विषय है। वीरेंद्र सहवाग ने ट्विट किया कि " मैनें हथियार छोड़े हैं चलाना नहीं भूले"
इसके बाद क्या था हर कोई सहवाग के इस ट्विट पर अपनी - अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगा। लेकिन क्रिकेट के महान पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सहवाग के ट्विट पर जो रिप्लाई किया वो कमाल था। देखिए