BCCI अध्यक्ष बनकर सौरव गांगुली ने हेड कोच रवि शास्त्री का ऐसे उड़ाया मजाक !
17 अक्टूबर । भारतीय क्रिकेट बोर्ड को सौरव गांगुली के रूप में नया बीसीसीआई अध्यक्ष मिल जाएगा। आपको बता दें कि 23 अक्टूबर को आधिकारिक रूप में पूर्व महान भारतीय कप्तान गांगुली बीसीसीआई के नए अध्यक्ष पद पर काबिज हो जाएंगें।
सौरव गांगुली के अध्यक्ष बननें से कई नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। गौरतलब है कि गांगुली साल 2015 से बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने बंगाल क्रिकेट में काफी बदलाव किए।
एक तरफ जहां गांगुली के अध्यक्ष बननें से खासकर क्रिकेट फैन्स खासे खुश हैं तो वहीं फैन्स इस बात को लेकर ट्विटर पर मजाक बनातें हुए दिखाई दे रहे हैं कि अब रवि शास्त्री का क्या होगा। गौरतलब है कि रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के रिश्ते काफी समय से अच्छे नहीं रहे हैं।
ऐसे में मीडिया से बात करते हुए जब गांगुली से रवि शास्त्री को लेकर सवाल पूछा गया तो जो रिएक्शन गांगुली ने दिया वो हास्याप्रद था।
गांगुली से जब सवाल पूछा गया कि क्या आपने अध्यक्ष बननें के बाद रवि शास्त्री से बात की है तो इस सवाल का जबाव गांगुली ने देते हुए कहा कि ' क्यों, अब रवि शास्त्री ने ऐसा क्या कर दिया। ऐसा कहकर गांगुली ने मुस्कुरा भी दिया।