गैरी बैलेंस की बैलेंस पारी से संभला इंग्लैंड

Updated: Mon, Feb 02 2015 21:35 IST

18 जुलाई (लंदन) । गैरी बैलेंस की बैलेंस पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड पहली  पारी में 76 रन पीछे है।  बैलेंस ने 203 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 110 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। 

पहली पारी में इंडिया के 295 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले सत्र में 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए। पहले सत्र के दोनों विकेट भुवनेश्वक कुमार ने लिए, उन्होंने कप्तान एलियेस्टर कुक (10) और सैम रॉबिन्सन (17) को धोनी के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा। इसके बाद दूसरे सत्र में पहले भुवी ने इयान बेल (16) को आउट किया औऱ उसके बाद रविंद्र जडेजा ने जो रूट (13) को एलबीडब्लयू कर चलता किया। 

  गैरी बैलेंस ने मोइन अली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी करी। मुरली विजय ने मोइन अली(32) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले भुवी ने गैरी बैलेंस को आउट कर के इंडिया को अहम सफलता दिलाई।टीम इंडिया की फील्डिंग अच्छे स्तर की नहीं रही और खिलाड़ियों ने कई कैच टपकाए।  मैट प्रायर 4 रन और नाइट वॉचमैन लियम प्लंकेट  2 रन बनाकर नाबाद हैं। 

इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 4, रविंद्र जडेजा और मुरली विजय ने एक-एक विकेट लिया। 

(सौरभ शर्मा)


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें