भारतीय महिला टीम के बनेनें की आखिरी रेस में पहुंचे गैरी किर्स्टन, वेंकेटेश प्रसाद औऱ डब्ल्यूवी रमन

Updated: Thu, Dec 20 2018 18:26 IST
Twitter

20 दिसंबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद का चुनाव करने के लिए नियुक्त की गई तीन सदस्यीय एडहॉक समिति ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को तीन नाम सुझाए हैं। इन तीन नामों में भारत को दूसरी बार विश्व कप दिलाने वाले कोच गैरी कस्र्टन, देश के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और पूर्व टेस्ट बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन के नाम शामिल हैं। 

आरसीबी को आईपीएल ऑक्शन में मिला तीन सबसे खतरनाक हिटर, जानिए

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, समिति ने गुरुवार को कोच पद के लिए इंटरव्यू लिए और इन तीनों का नाम बोर्ड के पास भेज दिया है। 

इससे पहले, रोमेश पवार टीम के कोच थे लेकिन उनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो गया। इसी दौरान वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 विश्व कप में मिताली राज के विवाद के कारण उनके रहने पर संशय था। 

पवार ने हालांकि कोच पद के लिए दोबारा अप्लाई किया था। उनका इंटरव्यू भी हुआ, लेकिन समिति ने उनका नाम आगे नहीं भेजा। 

कोच चयन करने के लिए नियुक्त की गई समिति में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़, शांथा रंगास्वामी शामिल हैं। 

अंशुमन ने कहा, "हमने उसी तरीके के काम किया जिस तरीके से किया जाना चाहिए था। आखिरी मिनटों में कुछ बदलावों के बाद तीन नामों की सिफारिश की गई है। इंटरव्यू मुख्च कोच के पद के लिए गए थे न कि सहायक कोच के लिए।" 

कर्स्टन का इंटरव्यू स्काइप पर हुआ जबकि कोच पद की दौड़ में शामिल भारतीय महिला टेस्ट टीम की पूर्व बल्लेबाज कल्पना वेंकटचार का इंटरव्यू फोन पर लिया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें