VIDEO: लॉर्ड्स की बालकनी में ठहाके लगाते नजर आए पंत और गंभीर, वीडियो हो रहा है वायरल

Updated: Sat, Jul 12 2025 17:02 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर मैच में ज्यादातर मौकों पर गंभीर ही नजर आते हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के दौरान उन्हें ऋषभ पंत के साथ ठहाके लगाते हुए देखा गया। इस वायरल वीडियो में गौतम गंभीर और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लॉर्ड्स की बालकनी में खुशमिजाज मूड में देखा जा सकता है।

ये पल कैमरे में तब कैद हुआ जब पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे और क्रिस वोक्स ने फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को 16 रन पर आउट कर दिया। मेहमान कप्तान, जिन्होंने पिछले दो टेस्ट मैचों में 585 रन बनाए थे, क्रिस वोक्स की एक गेंद पर चकमा खा गए और विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने एक शानदार कैच लपककर गिल की पारी का अंत कर दिया।

गौरतलब है कि 27 वर्षीय पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन विकेटकीपिंग नहीं की क्योंकि वो पहले दिन बाउंड्री रोकने की कोशिश में लगी उंगली की चोट से उबर रहे थे। फिर भी, पंत बल्ले से अच्छी फॉर्म में दिखे और उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 33 गेंदों पर नाबाद 19 रन में तीन चौके लगाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केएल राहुल (53*) के साथ नाबाद 38 रन जोड़कर इंग्लैंड की पहली पारी में 387 रन बनाने के बाद मेहमान टीम को मैच में बनाए रखा है।

Also Read: LIVE Cricket Score

टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 145/3 रन बनाए थे और यशस्वी जायसवाल (13), करुण नायर (40) और गिल (16) के विकेट गंवाने के बाद भी टीम 242 रन पीछे है। ऐसे में तीसरे दिन केएल राहुल और ऋषभ पंत की जोड़ी से फैंस को काफी उम्मीदें होंगी। इंग्लैंड का ये स्कोर जो रूट के 104 रनों और ब्रायडन कार्से और जेमी स्मिथ के अर्धशतकों की बदौलत बना। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ फिलहाल 1-1 से बराबर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें