'पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ने वाले भारतीय नहीं हो सकते'
टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद पाकिस्तान में जश्न मन रहा है जो बिल्कुल स्वाभाविक है लेकिन, पाक की इस जीत पर शायद कुछ लोग भारत में भी जश्न मना रहे हैं जिसपर पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा फूटा है।
गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, 'पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ने वाले भारतीय नहीं हो सकते। हम अपनी टीम के साथ खड़े हैं।’ गौतम गंभीर ने अपने इस ट्वीट के साथ #शर्मनाक टैग का इस्तेमाल भी किया है। वहीं वीरेंद्र सहवाग ने भी भारत की हार सेलिब्रट करने वालों पर तंज कसा है।
सहवाग ने ट्वीट कल लिखा, 'दीपावली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध है, लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े गए। अच्छा शायद वो क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे। तो फिर दीवाली पर पटाखों का इस्तेमाल करने पर हर्ज क्या है। पाखंड क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है।’
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तानी ने बिना कोई विकेट खोए इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने।