पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में अपनी ऑलटाइम इंडिया इलेवन चुनी है। हालांकि हैरान कर देने वाली बात ये रही कि उन्होंने दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों और गेंदबाजों में शुमार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। 

Advertisement

गौतम गंभीर ने वीरेंद्र सहवाग के साथ खुद को टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना। ये दोनों खिलाड़ी इंडिया के लिए खेलने वाले बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। नंबर 3 पर गंभीर ने राहुल द्रविड़ को चुना। द वॉल के नाम से मशहूर द्रविड़ ने अपने दम पर इंडिया को कई मैच जितवाए है। इसके बाद गौतम गंभीर ने क्रमशः नंबर 4 और नंबर 5 पर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को चुना। ये दोनों बल्लेबाज दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार है। इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जाता है। 

Advertisement

युवराज सिंह को टीम में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया गया है। गंभीर ने एमएस धोनी को भी अपनी ऑलटाइम इंडिया की बेस्ट इलेवन में जगह दी है। इसमें कोई शक नहीं कि धोनी टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छे कीपर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी में इंडिया को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था। 

अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन दो स्पिनर हैं जिन्हें गौतम गंभीर ने अपनी ऑलटाइम इंडिया इलेवन में जगह दी है। दोनों ही टेस्ट में इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। इरफान पठान और जहीर खान दो तेज गेंदबाज है जिन्होंने गंभीर की ऑलटाइम बेस्ट इलेवन में जगह बनाने में सफलता पायी है। 

गौतम गंभीर की ऑलटाइम इंडिया इलेवन: वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान, जहीर खान।   

Advertisement

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार