गौतम गंभीर ने चुनी अपनी ऑलटाइम इंडिया XI, रोहित और बुमराह को दिखाया बाहर का रास्ता

Updated: Sun, Sep 01 2024 22:55 IST
Image Source: Google

पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में अपनी ऑलटाइम इंडिया इलेवन चुनी है। हालांकि हैरान कर देने वाली बात ये रही कि उन्होंने दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों और गेंदबाजों में शुमार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। 

गौतम गंभीर ने वीरेंद्र सहवाग के साथ खुद को टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना। ये दोनों खिलाड़ी इंडिया के लिए खेलने वाले बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। नंबर 3 पर गंभीर ने राहुल द्रविड़ को चुना। द वॉल के नाम से मशहूर द्रविड़ ने अपने दम पर इंडिया को कई मैच जितवाए है। इसके बाद गौतम गंभीर ने क्रमशः नंबर 4 और नंबर 5 पर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को चुना। ये दोनों बल्लेबाज दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार है। इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जाता है। 

युवराज सिंह को टीम में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया गया है। गंभीर ने एमएस धोनी को भी अपनी ऑलटाइम इंडिया की बेस्ट इलेवन में जगह दी है। इसमें कोई शक नहीं कि धोनी टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छे कीपर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी में इंडिया को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था। 

अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन दो स्पिनर हैं जिन्हें गौतम गंभीर ने अपनी ऑलटाइम इंडिया इलेवन में जगह दी है। दोनों ही टेस्ट में इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। इरफान पठान और जहीर खान दो तेज गेंदबाज है जिन्होंने गंभीर की ऑलटाइम बेस्ट इलेवन में जगह बनाने में सफलता पायी है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौतम गंभीर की ऑलटाइम इंडिया इलेवन: वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान, जहीर खान।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें