आईपीएल 2019 से गौतम गंभीर हो सकते हैं बाहर, आई ऐसी निराशाजनक खबर

Updated: Wed, Nov 28 2018 13:58 IST
Twitter

28 नवंबर। आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 18 दिसंबर को होने जा रहा है। फैन्स ऑक्शन को लेकर भी पूरी जिज्ञासा दिखा रहे हैं। इस बार के ऑक्शन में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि जिन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने रीलिज किया है क्या उन्हें ऑक्शन में कोई खरीददार मिलेगा या नहीं।

स्कोरकार्ड

ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि महान गौतम गंभीर इस बार के ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं। गौरतलब है कि गौतम गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने इस साल के लिए रीलिज कर दिया है।

वैसे साल 2018 में गंभीर का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था जिसके कारण उन्हें कप्तानी पद के साथ - साथ प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका भी काफी कम मिल पाया था।

गंभीर ने साल 2018 के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से कोई सैलरी भी नहीं ली थी। ऐसे में कयास लगने लगे थे कि वो अब आईपीएल में नहीं खेलेंगे। स्कोरकार्ड

वैसे गंभीर ने आईपीएल 2018 के बाद कोई बड़ा फैसला नहीं लिया लेकिन खबरों की माने तो आईपीएल 2019 के लिए फ्रेंचाइजी गंभीर को खरीदने के मूड में नहीं हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें