5 हार के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम का गंभीर एलान, IPL 2018 में अब है ऐसा प्लान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

24 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। टी20 क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियों से भरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का आईपीएल 2018 का अब तक का सफर निराशाजनक रहा है। दिल्ली 6 मैचों में 5 हार के साथ पॉइट्स टेबल में सबसे नीचे आठवें नंबर पर काबिज है। लेकिन कप्तान गौतम गंभीर को उम्मीद  नहीं छोड़ी है और उनका मानना है कि दिल्ली अब भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

पंजाब के बाद हार के बाद प्लेऑफ को लेकर पूछे गए सवाल पर गंभीर ने कहा, “ अभी 8 मैच बाकी है और हम प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं। हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा और बाकी बचे अपने 8 मैचों में से 7 में जीत हासिल करनी होगी। हमारी गेंदबाजी आज अच्छी रही लेकिन बल्लेबाज टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। 

गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 2 बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताई है। लेकिन इस बार वह कोलकाता का साथ छोड़कर खुद दिल्ली की टीम के साथ जुड़े। लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद गंभीर को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। 

पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले में गेंदबाजों ने दिल्ली डेयरडेविल्स ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते पूरी टीम सिर्फ 8 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया जिसके चलते पंजाब ने चार रनों से मैच जीत लिया। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें