IPL 2018: खत्म हो गया गौतम गंभीर का आईपीएल करियर
20 मई, दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 55वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड
एबी डी विलियर्स की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए लीग मैच में यह आखिरी मैच है। क्रिकेट फैन्स को उम्मीद थी कि आखिरी मैच में गंभीर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि टीम के खराब परफॉर्मेंस करने के बाद ही गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की कप्तानी करी थी लेकिन उसके बाद से एक भी मैच में गंभीर को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया।
आईपीएल शुरू होने से पहले ही गंभीर ने कहा था कि यह आईपीएल उनके करियर का आखिरी आईपीएल है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स अब खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर गंभीर को आईपीएल में खेलते हुए नहीं देख सकेंगे।
गंभीर का आईपीएल करियर - 154 मैच, 4217 रन, 36 अर्धशतक
टीमें
दिल्ली डेयरडेविल्स
पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, ऋषभ पंत, विजय शंकर, हर्षल पटेल, अभिषेक शर्मा, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, लिआम प्लंकेट, संदीप लमिचहेन
मुंबई इंडियंस
सूर्यकुमार यादव, इविन लुईस, ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, बेन कटिंग, जसप्रीत बुमराह, मयंक मार्कांडे, मुस्तफिजुर रहमान