गौतम गंभीर ने जीता दिल,कोरोना वायरस से लड़ाई में एक बार फिर की इतने लाख रुपये की मदद

Updated: Mon, Apr 06 2020 14:03 IST
Twitter

नई दिल्ली, 6 अप्रैल | पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली सरकार को फिर से 50 लाख रुपये की मदद की है। 

गंभीर ने एक पत्र में लिखा, " दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के द्वारा यह कहा गया है कि दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में मेडिकल से संबंधित चीजें खरीदनें के लिए फंड की जरूरत है। मैं दो सप्ताह पहले ही 50 लाख रुपये की मदद कर चुका हूं और अपने अपने सांसद निधि फंड से और 50 लाख रुपये की मदद करना चाहूंगा। मुझे उम्मीद है कि इस राशि का इस्तेमाल कोरोना की लड़ाई में मेडिकल सामान खरीदने के लिए की जाएगी।

उन्होंने कहा, " संकट की इस घड़ी में दिल्ली के नागरिकों की मदद करना हमारा सबसे बड़ा फर्ज है।"

पूर्वी दिल्ली से सांसद गंभीर इससे पहले, अपने सांसद फंड से एक करोड़ रुपये की राशि कर चुके हैं। इसके अलावा उनका गौतम गंभीर फाउंडेशन भी गरीब लोगों को खाना बांट रहा है।

दिल्ली में कोरोनावायरस के अब तक 500 मामले सामने आ चुके हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें