VIDEO: प्रेस ने गिल को लेकर पूछा कोच गौतम गंभीर से सवाल, पर गंभीर ने जवाब देने से किया इनकार

Updated: Sun, Dec 21 2025 08:18 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर जैसे ही शनिवार, 20 दिसंबर को दिल्ली पहुंचे तो रिपोर्टर्स ने उन्हें घेर लिया और उनसे टी-20 टीम को लेकर सवाल पूछे। इस दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे शुभमन गिल को बाहर किए जाने पर भी सवाल पूछा लेकिन गंभीर ने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया कि शुभमन गिल को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से क्यों बाहर किया गया।

गंभीर भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी-20I सीरीज़ खत्म होने के बाद अपने होमटाउन पहुंचे। गंभीर टीम की घोषणा के लिए मुंबई में मौजूद नहीं थे, क्योंकि इसमें चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव शामिल थे। इस दौरान जब टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान किया गया तो सबसे बड़ा झटका गिल को ना सिर्फ उप-कप्तान न बनाए जाने से लगा बल्कि उन्हें 15 खिलाड़ियों में भी नहीं चुने जाने से लगा।

ऐसे में सोशल मीडिया पर भी कई सारे रिएक्शन देखने को मिले और जैसे ही गंभीर एयरपोर्ट से बाहर निकले, पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया क्योंकि वो भारतीय कोच से जवाब जानना चाहते थे। जैसे ही वो जाने वाले थे, गंभीर से गिल को टीम से बाहर किए जाने के बारे में BCCI के फैसले के बारे में पूछा गया और भारतीय कोच ने चुप रहना ही बेहतर समझा। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

गिल को टीम से बाहर करने का कारण अगरकर और सूर्यकुमार ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया। BCCI के चीफ सेलेक्टर ने कहा कि गिल की प्रतिभा पर कोई शक नहीं है, लेकिन आखिरकार उन्होंने टीम कॉम्बिनेशन को प्राथमिकता देने का फैसला किया। अगरकर ने कहा, “शुभमन की क्वालिटी पर कोई शक नहीं है। हो सकता है कि उन्होंने हाल ही में उतने रन न बनाए हों, लेकिन इससे हम उन्हें कितना महत्व देते हैं, ये नहीं बदलता। पिछले वर्ल्ड कप में भी वो बदकिस्मत रहे थे जब हमने एक अलग कॉम्बिनेशन चुना था।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें