25 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 में खराब परफॉर्मेंस के कारण गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की कप्तान छोड़ दी है।
दिल्ली में 25 अप्रैल को हुई प्रेस वार्ता में गंभीर ने मीडिया के सामने इस बात का खुलासा किया। आईपीएल 2018 में अब गंभीर की जगह दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेगे।
गौरतलब है कि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अबतक खेले 6 मैचों में सिर्फ एक मैच जीतने में सफल रही थी। इसके अलावा कप्तान के तौर पर गंभीर कोई खास कमाल नहीं कर सके थे।
गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने आईपीएल के शुरूआत से पहले ही कहा था कि यह आईपीएल उनके करियर का आखिरी आईपीएल है। ऐसे में वो अपने होम टीम के तरफ से खेलना चाहते हैं।
लेकिन इस पूरे सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स कीटीम अच्छा परफॉर्मेंस करने मे असफल रही थी। ऐसे में अब ये देखना होगा कि 23 साल के श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम कैसा परफॉर्मेंस करती है।
वैसे केकेआर के लिए कप्तानी करते हुए गंभीर ने 2 दफा आईपीएल का खिताब जीताने का कमाल किया था। आईपीएल 2018 में 27 अप्रैल को अब दिल्ली का मुकाबला केकेआऱ के साथ है।