2012 में सुनील नारायण ने गौतम गंभीर से की थी ये खास रिक्वेस्ट, पूर्व क्रिकेटर ने अब किया इसका खुलासा

Updated: Wed, May 29 2024 22:48 IST
2012 में सुनील नारायण ने गौतम गंभीर से की थी ये खास रिक्वेस्ट, पूर्व क्रिकेटर ने अब किया इसका खुलासा (Image Source: Google)

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईपीएल 2012 की सुनील नारायण (Sunil Narine) की एक अजीब रिक्वेस्ट का का खुलासा किया जब वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी ने पूछा कि क्या वह अपनी प्रेमिका को टूर्नामेंट में ला सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने जब 2012 और 2014 में खिताब जीता था तब गंभीर टीम की कप्तानी संभाल रहे है। वहीं 2024 में कोलकाता चैंपियन बना तब गंभीर फ्रेंचाइजी के साथ मेंटर के रूप में जुड़े हुए थे वहीं नारायण अभी फ्रेंचाइजी के साथ खिलाड़ी के रूप में जुड़े है। गंभीर के अंडर में इस सीजन में नारायण ने कोलकाता के लिए पारी की शुरुआत की और अपनी छाप छोड़ी। वहीं उन्होंने बल्ले के साथ भी दमदार प्रदर्शन किया। 

गंभीर ने कहा कि, "मैं और नारायण एक जैसे किरदार हैं और हमारी भावनाएं भी एक जैसी हैं। मुझे अभी भी याद है कि जब नारायण पहली बार 2012 में आईपीएल में आए थे, वह जयपुर में थे और हम प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे, और मैंने उनसे दोपहर के लंच के लिए हमारे साथ आने के लिए कहा था। वह इतना शर्मीला था कि उन्होंने लंच के दौरान एक भी शब्द नहीं कहा और आखिरकार उन्होंने जो पहला सवाल पूछा, वह था, क्या मैं अपनी गर्लफ्रेंड को आईपीएल में ला सकता हूं?" 

उन्होंने आगे कहा कि, "पहले सीजन में वह बहुत शांत थे, लेकिन अब, हम किसी भी बारे में बात कर सकते हैं। वह मेरे लिए भाई की तरह हैं। मैं उसे एक दोस्त के रूप में नहीं देखता, मैं उसे एक टीम के साथी के रूप में नहीं देखता, मैं उसे एक भाई के रूप में देखता हूं। अगर मुझे उसकी जरुरत है या उन्हें मेरी जरुरत है, तो मुझे लगता है कि हम बस एक कॉल की दूरी पर हैं, हमने इसी तरह का रिश्ता बनाया है। हम ज्यादा उत्साहित नहीं होते, हम ज्यादा भावनाएं नहीं दिखाते, हम भड़कीले (flamboyant) नहीं हैं, हम बस काम करते हैं और वापस आ जाते हैं।"

Also Read: Live Score

नारायण ने आईपीएल 2024 में 14 मैच खेले और 180.74 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 488 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6.69 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 17 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे है। इस शानदार सीजन की वजह से नारायण को लीग के इतिहास में तीसरी बार एमवीपी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें