टी20 में किसे होना चाहिए इंडियन टीम का कैप्टन? GG ने हार्दिक नहीं हिटमैन का लिया नाम

Updated: Thu, Nov 23 2023 14:27 IST
टी20 में किसे होना चाहिए इंडियन टीम का कैप्टन? GG ने हार्दिक नहीं हिटमैन का लिया नाम (Rohit Sharma and Virat Kohli)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) खत्म हो चुका है और अब हर किसी की निगाहें अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) पर टिक चुकी है। टी20 वर्ल्ड कप आईपीएल (IPL 2024) के तुरंत बाद 4 जून से खेला जाना है, ऐसे में अब ये चर्चा का मुद्दा बन चुका है कि इस टूर्नामेंट में इंडियन टी20 कैप्टन कौन होना चाहिए? आपको बता दें कि बीते समय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरनेशनल लेवल पर बहुत ज्यादा फटाफट क्रिकेट नहीं खेला है। इस बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम को लीड करते नजर आए हैं, लेकिन क्या हार्दिक को ही टी20 वर्ल्ड कप में टीम को लीड करना चाहिए? इस पर गौतम गंभीर ने अपनी राय रखी है।

गौतम गंभीर का मानना है कि आईसीसी के इस मेगा इवेंट में एक बार फिर बतौर कप्तान रोहित शर्मा को मैदान पर उतरना चाहिए। गंभीर का कहना है कि रोहित टीम को सबसे बेहतर तरीके से लीड कर सकते हैं, क्योंकि उनके पास कप्तानी का खूब अनुभव है और उन्होंने ओडीआई वर्ल्ड कप में ऐसा करके दिखाया है।  

उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप पर बातचीत करते हुए अपना बयान दिया। उन्होंने कहा, 'कोहली और रोहित को चुनने की जरूरत है। इन दोनों को ही चुना जाना चाहिए और इससे भी जरूरी बात ये है कि मैं टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को कप्तान देखना चाहता हूँ। हाँ, हार्दिक पांड्या ने टी20 में कप्तानी की है, लेकिन मैं अभी भी रोहित शर्मा को टी20 विश्व कप में कप्तानी करते देखना चाहता हूँ।'

उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी बात आगे रखते हुए कहा, 'इस विश्व कप में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से यह दिखाया है। अगर रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप खेलने का फैसला करते हैं तो उन्हें सिर्फ बल्लेबाज नहीं बल्कि कप्तान के तौर पर चुना जाना चाहिए।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि फिलहाल रोहित शर्मा ने वाइटबॉल क्रिकेट को लेकर अपने फ्यूचर पर कोई बड़ा ऐलान नहीं किया है। टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जल्द ही शुरू होने वाला है, और फिलहाल हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में अगर रोहित टीम को लीड करने की जिम्मेदारी उठाते हैं तो ये इंडियन फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी और राहत की बात होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें