अजिंक्य रहाणे के लिए प्लेइंग XI में जगह बनाना मुश्किल होगा- गौतम गंभीर

Updated: Sun, Dec 12 2021 14:14 IST
Gautam Gambhir on Ajinkya Rahane (Image Source: Google)

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का करियर अधड़ में लटका हुआ है। रहाणे की फॉर्म बीते कुछ सालों से बेहद ही खराब रही है जिसके चलते उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। कई लोगों का तो यहां तक ​​मानना ​​था कि 33 वर्षीय इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम से बाहर कर देना चाहिए। 

इन सबके बावजूद रहाणे दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, उन्हें उप-कप्तान के रूप में हटा दिया गया है जो अपने आप में उनके लिए तगड़ा झटका है। रहाणे की जगह रोहित शर्मा अब टेस्ट मैचों में विराट कोहली के डिप्टी होंगे।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर का भी मानना ​​है कि रहाणे के लिए शुरुआती लाइन-अप में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल होगा। गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट के शो पर बोलते हुए कहा, 'कठिन, होगा उनके लिए मैं यही कह सकता हूं क्योंकि वह टीम की पहली पसंद नहीं हैं। मुझे लगता है कि अजिंक्य रहाणे के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल होगा।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'आपके पास श्रेयस अय्यर हैं। कप्तान के लिए उनके हालिया प्रदर्शन के कारण उन्हें बाहर करना बहुत मुश्किल होगा। वहीं, हनुमा विहारी ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।' बता दें कि भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है। टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें