चौथे वनडे में मिली हार के बाद गौतम गंभीर भी हुए खफा, बताया पांचवें वनडे में इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगी जगह
31 जनवरी। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार को हेमिल्टन के सेडन पार्क पर खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत से न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज का स्कोर 3-1 कर दिया है। स्कोरकार्ड
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को उनके घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। ट्रेंट बोल्ट ने गजब की गेंदबाजी की और 10 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिए। बोल्ट ने अपने 10 ओवर में 4 ओवर मेडन डाले हैं।
भारत की शर्मनाक हार को लेकर गौतम गंभीर ने मैच के बाद एक खास बयान दिया है। गंभीर ने खासकर अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक पर निशाना साधा है और कहा कि इन अनुभवी खिलाड़ियों ने इस अहम अवसर का फायदा नहीं उठाया जो निराशानजक है।
गंभीर ने कहा कि यदि आज रायडू या फिर दिनेश कार्तिक रन बनानें में सफल रहते तो इनका वर्ल्ड कप 2019 में खेलना तय हो जाता है।
गंभीर ने आगे ये भी कहा कि पांचवें और आखिरी वनडे में धोनी के टीम में आने से शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ेगा।