वॉर्नर पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- 'अब देखता हूं कि वॉर्न और पोंटिंग क्या कहते हैं'
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की हार का सबसे बड़ा कारण बेशक मैथ्यू वेड रहे हों लेकिन ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने रखी थी। लेकिन वॉर्नर की 49 रनों की पारी के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा भी किया जिसको लेकर गौतम गंभीर ने उनको फटकार लगाई है।
पाकिस्तान के खिलाफ 49 रनों की पारी के दौरान वॉर्नर ने मोहम्मद हफीज की दो टप्पे वाली गेंद पर छक्का लगा दिया था। इस दौरान हफीज के हाथ से गेंद छूट गई थी और दो टप्पे खाने के बाद वॉर्नर तक पहुंची, जिस पर उन्होंने लंबा छक्का लगा दिया। वॉर्नर की इस हरकत से गौतम गंभीर काफी नाराज नजर आए।
गंभीर ने इसको शर्मनाक बताया और कहा, 'डेविड वॉर्नर ने कितनी घटिया खेल भावना दिखाई! शर्मनाक' रिकी पोंटिंग और शेन वॉर्न अक्सर स्पोर्ट्समैनशिप की बात करते हैं। चलो अब देखते हैं कि वो डेविड वॉर्नर के इस छक्के के बारे में क्या कहते हैं। गेंद हफीज़ के हाथों से छूट गई थी और वॉर्नर को ऐसा नहीं करना चाहिए था।'
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आपको बता दें कि अब न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाना है। ऐसे में फैंस को इस बार नया चैंपियन मिलना तय है।