WATCH: ‘उसके साथ मेरा रिश्ता’टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर पूछे गए सवाल पर पत्रकार को दिया करारा जवाब
भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोमवार (22 जुलाई) को टी-20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले अपनी पहली प्रैस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उनके साथ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भी मौजूद थे। इस दौरान एक पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर गंभीर ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ के साथ रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया।
गंभीर ने कहा, “विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता हम दोनों के बीच है और टीआरपी के लिए नहीं है। मेरे कोच बनने के बाद मैंने और विराट कोहली ने मैसेज में बात की। उनके साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है। कोहली एक वर्ल्ड क्लास एथलीट हैं, एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं। हम दोनों मिलकर अपनी टीम को मैत जिताने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।
गौरतलब है कि गंभीर और कोहली बीच मैदान पर कई बार गर्मागर्मी देखने को मिली है। पहली बार आईपीएल 2013 के दौरान केकेआर औऱ आरसीबी के बीच हुए मुकाबले के दौरान दोनों के बीच मैदान पर अनबन हो गई थी। इसके बाद आईपीएल 2023 में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के मेंटर थे और कोहली आरसीबी के लिए खेल रहे थे।
हालांकि आईपीएल 2024 में केकेआर का मेंटर रहते हुए कोहली से मुलाकात के बाद उन्हें गले लगाया था।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
बतौर हेड कोच यह गंभीर की पहली सीरीज है। भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच औऱ तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज के लिए कोहली भारतीय टीम का हिस्सा हैं।