'गाज़ हमेशा KL राहुल पर ही गिरती है', कोहली को ओपनिंग कराने वालों को गौतम गंभीर का जवाब
विराट कोहली के लिए एशिया कप किसी सुनहरे सपने की तरह। वहीं सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए विराट ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली। विराट कोहली के इस प्रदर्शन के बाद टी-20 विश्वकप में उन्हें ओपनिंग कराने पर बहस छिड़ी हुई है। पिछले महीने इंटरनेशनल टीम में वापसी के बाद से केएल राहुल की खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। विराट कोहली को ओपनिंग कराने को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रिएक्शन दिया है।
स्टार स्पोर्ट्स पर एक शो के दौरान गौतम गंभीर ने कहा, 'आप जानते हैं भारत में क्या होता है? जैसे ही कोई बहुत अच्छा करने लगता है..उदाहरण के लिए, जब विराट कोहली ने आखिरी मैच में शतक बनाया, तो हम सभी भूलने लगते हैं कि केएल राहुल और रोहित शर्मा ने लंबे समय से टीम इंडिया के लिए क्या किया है। जब आप विराट कोहली के ओपनिंग करने की बात करते हैं तो सोचिए केएल राहुल का क्या होगा?'
गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'सोचिए कि वो कितनी असुरक्षा महसूस कर रहा होगा। सोचिए कि अगर उसने पहले मैच में कम स्कोर किया तो इस पर एक और बहस होगी कि क्या विराट कोहली को अगले मैच में ओपन करना चाहिए। आप अपने टॉप क्लास खिलाड़ियों को उस स्थिति में नहीं रखना चाहते। खासकर केएल राहुल जिनके पास शायद रोहित शर्मा या विराट कोहली से अधिक क्षमता है।'
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिनका भरी जवानी में खत्म हो सकता है इंटरनेशनल करियर, लिस्ट में 2 भारतीय
गौतम गंभीर ने कहा, 'कल्पना कीजिए कि केएल राहुल विश्व कप के बारे में ऐसा सोच रहे हैं,'क्या होगा अगर मैं पाकिस्तान के खिलाफ रन नहीं बनाऊं? अगर मुझे विराट कोहली से रिप्लेस किया जाए तो क्या होगा?' आप ऐसा नहीं चाहते। भारत के दृष्टिकोण से सोचें। केएल राहुल और रोहित शर्मा के दृष्टिकोण से सोचें। खैर,रोहित अभी कप्तान हैं। सोचिए अगर वो कप्तान ना होते तो उन्हें कैसा लगता? गाज़ KL राहुल पर ही गिरती है।'