गौतम गंभीर पद्म श्री अवॉर्ड जीतने के बाद ऐसे कही दिल की बात
नई दिल्ली, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पद्म श्री पुरस्कार मिलने के बाद अपने समर्थकों को शुक्रिया कहा है। गंभीर को शनिवार को राष्ट्रपति भवन में देश के चौथे सबसे बड़े पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया।
गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, "यह सम्मान भारतीय क्रिकेट के सभी समर्थकों और मेरे आलोचकों के लिए है। दोनों ने मेरे सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"
गंभीर ने पिछले साल दिसंबर में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। उन्होंने भारत के लिए 58 टेस्ट और 147 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4119 और 5238 रन बनाए हैं।