गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल को कहा 'विज्ञापन वाला मुख्यमंत्री', यूजर बोले-'तुम्हारी जलेबी गिर गई'

Updated: Mon, Nov 16 2020 17:18 IST
Gautam Gambhir (image source: google)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच गौतम गंभीर ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तंज कसा है। गौतम गंभीर ने केजरीवाल को कोविड महामारी रोकने में असमर्थ बताते हुए उन्हें विज्ञापन वाला मुख्यमंत्री बताया। 

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, 'नमस्कार दिल्ली, मैं अरविंद केजरीवाल बोल रहा हूं। कोविड महामारी को रोकने में मैं एक बार फिर विफल रहा हूँ, मई की तरह दोबारा हमें श्री अमित शाह जी ही बचाएंगे। आपका अपना विज्ञापन वाला मुख्यमंत्री।' गौतम गंभीर का यह ट्वीट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं। 

राहुल तवर नाम के एक यूजर ने लिखा, 'नमस्कार दिल्ली, मैं गौतम गंभीर बोल रहा हूं। अरे मेरी जलेबी गिर गयी। ख़ैर, मैं उत्तरी दिल्ली से सांसद हूं। रुको जरा, आईपीएल कमेंट्री की पेमेंट आ गयी शायद। हम्म, वाह आ गयी, मेहनत सफल हुई। अच्छा तो मैं कह रहा था। अरे ये पोहा ठण्डा ही ला दिया यार।'

एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'अमित शह जी का विज्ञापन किजीये लेकिन किसी और के दम पर यह आपको शोभा नहीं देता। दिल्ली की जनता ने उन्हें चुना हैं।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं गौतम बुराई करने वाला गंभीर जो कि धोनी और कोहली की बुराई करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता। हमारा अपना अपने साथी खिलड़ियों की बुराई करने वाला सांसद।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें