इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम से बाहर हुआ गंभीर का भरोसेमंद गेंदबाज़? टीम बस में नहीं दिखा ये खिलाड़ी

Updated: Wed, Jun 25 2025 20:36 IST
Image Source: Google

India vs England, Harshit Rana: टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को लेकर दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा अपडेट सामने आया है। बर्मिंघम रवाना हुई टीम बस में राणा नजर नहीं आए, जिससे उनके बाहर होने की अटकलें तेज़ हो गई हैं। माना जा रहा है कि टीम में अब चोट की कोई चिंता नहीं है, इसी वजह से उन्हें रिलीज़ किया गया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होना है। उससे पहले हर्षित राणा को लेकर दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा अपडेट सामने आया है। द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया की रिपोर्ट के मुताबिक, तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को टीम से रिलीज़ कर दिया गया है और वह दूसरे टेस्ट के लिए टीम के साथ बर्मिंघम नहीं गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह जब टीम इंडिया का बाकी दल बर्मिंघम के लिए रवाना हुआ, तब हर्षित राणा टीम बस में नज़र नहीं आए। और अब संभावना है कि वह भारत लौट चुके हैं। हर्षित राणा को टीम में बैकअप के तौर पर टीम के साथ रखा गया था, क्योंकि कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई थी।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि गौतम गंभीर ने द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया को बताया है कि गंभीर ने अभी चयन समिति के अध्यक्ष से बात नहीं की है, लेकिन ग्रुप में थोड़ी बहुत चोट को लेकर चिंता थी। इसलिए हर्षित राणा को बैकअप के तौर पर रखा था। लेकिन फिलहाल सब कुछ ठीक लग रहा है, इसलिए हर्षित को वापस लौटना पड़ेगा।”

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि हर्षित राणा की चयन को लेकर पहले ही सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी। कई फैंस ने गौतम गंभीर पर पक्षपात के आरोप लगाए थे क्योंकि राणा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में गंभीर के अंडर खेले हैं और गंभीर के कोच बनने के बाद ही राणा ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया। क्रिकेट फैंस का कहना था कि हर्षित से बेहतर प्रदर्शन करने वाले अंशुल कम्बोज जैसे खिलाड़ी चयन के लायक थे, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें