हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन के साथ हुआ खेला! टीम अनाउंसमेंट से पहले हुई ढाई घंटे मीटिंग का राज़ सामने आ गया
बीते शनिवार, 18 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ 06 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर 19 फरवरी से होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ। टीम का अनाउंसमेंट करने से पहले कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच ढाई घंटे की लंबी मीटिंग हुई जिसने फैंस की दिल की धड़कने बढ़ा दी। इस मीटिंग में आखिर किस बात पर चर्चा हुई अब वो सब सामने आ गया है।
हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन के साथ हुआ खेला, गौतम गंभीर की एक नहीं चली
दैनिक जागरण की ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने वाले 15 खिलाड़ियों में से ज्यादातर के नाम पहले से ही पक्के हो गए थे। हालांकि टीम का उपकप्तान कौन होगा और एक विकेटकीपर के नाम पर अंत तक चर्चा करके फैसला किया गया।
गौरतलब है कि रिपोर्ट्स के अनुसार हेड कोच गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या को टीम के उपकप्तान के तौर पर चाहते थे और दूसरी तरफ उनका मन था कि वो टीम में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को अपने साथ लेकर जाए। हालांकि चीफ सेलेक्ट अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा की राय अलग थी। वो दोनों ही ये चाहते थे कि टीम का उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया जाए और विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन नहीं, बल्कि ऋषभ पंत जुड़े। यही वजह है टीम की घोषणा करने से पहले इस पर ढाई घंटे लंबी चर्चा हुई और आखिर में हेड कोच गौतम गंभीर को झुकना पड़ा और चीफ सेलेक्टर और कप्तान रोहित शर्मा की बात को आगे रखा गया।
इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए ऐसा है टीम इंडिया का स्क्वाड
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा (सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए)।