महान दिग्गज गावस्कर के अनुसार 5वें वनडे में इस खिलाड़ी की जगह धोनी होंगे टीम में शामिल

Updated: Sat, Feb 02 2019 12:58 IST
Twitter

2 फरवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी वनडे मैच वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम पर खेला जाएगा। कीवी टीम चौथे वनडे में कमाल का परफॉर्मेंस कर जीत दर्ज करने में सफल रही है। 

वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम पांचवें वनडे में किन - किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी ये देखना वाली बात होगी। वैसे हर किसी को उम्मीद है कि धोनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने वाले हैं। 

टीम के सहायक कोच संजय बांगर ने धोनी की फिटनेस को लेकर अपना बयान दे दिया है और कहा है कि आखिरी वनडे मैच में धोनी टीम इंडिया का हिस्सा होने वाले हैं।

ऐसे में भारत के पूर्व महान दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर एक खास बयान दिया है और सीधे तौर पर कहा है कि धोनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा जरूर होंगे और उन्हें दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल किया जाएगा।

गावस्कर ने कहा कि युवा शुभमन गिल केवल एक ही मैच खेल पाए हैं ऐसे में उन्हें और मौका जरूर देनी चाहिए। गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम गेंदबाजी डिपार्टमेंट भी भी बदलाव कर सकती है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें