26 जून। बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अगले मैच में ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज से भिड़ेगी जो विश्व कप में आई थी नए तेवरों के साथ लेकिन कई हार के बाद अब आत्मविश्वास की कमी से जूझ रही है।
Advertisement
इस अहम मैच से पहले वेस्टइंडीज के यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने अपने संन्यास के समय का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि गेल ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले कहा था कि वो इस महाकुंभ वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे लेकिन अब उन्होंने अपने संन्यास के लिए नई ताऱीख मुकर्रर की है।
Advertisement
गेल ने अपने बयान में कहा है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट अगस्त में भारत के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद लेंगे। आपको बता दें कि अगस्त में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है जहां 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी।