गेल की टिप्पणी का क्रिकेट पर असर नहीं : डेव रिचर्डसन

Updated: Mon, Jan 11 2016 16:25 IST

मुंबई, 11 जनवरी | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने मंगलवार को कहा कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के बिग बैश लीग (बीबीएल) में की गई विवादास्पद टिप्पणी का क्रिकेट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उनका मानना है कि उस घटना को नजरअंदाज किया जा सकता था। बीबीएल मैच के दौरान एक टीवी पत्रकार मेल मैकलाफलिन से विवादास्पद इंटरव्यू के बाद गेल पर 10,000 आस्ट्रेलियन डॉलर की जुर्माना लगाया गया था। गेल ने हालांकि इसके बाद मांफी भी मांगी थी और सफाई देते हुए कहा था कि घटना को गलत तरीके से देखा गया है।

आईसीसी ने पैसे स्थानांतरण करने वाली कंपनी मनीग्राम से आठ साल (2016-2023) का करार किया है। इसी मौक पर संवाददाता सम्मेलन में रिचर्डसन ने कहा, "बीबीएल में गेल की टिप्पणी को नजरअंदाज किया जा सकता था। मेरा मानना है कि क्रिकेट का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्रिकेट यहां से आगे बढ़ता रहेगा।"

आईसीसी अधिकारी ने मार्च-अप्रैल में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में नई टीमों के शामिल किए जाने के बार में कहा, "पिछले 10-15 सालों में खेल ने काफी तरक्की की है। टी-20 ने खेल को विश्व के कोने कोने में पहुंचाया है। टी-20 वर्ल्ड कप में नई टीमों को जगह मिली है जो उनके लिए प्रोत्साहन वाली बात है। टीम ओमान पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेगी।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें